view all

बीजेपी नेता की मांग: आरएसएस की तरह पार्टी का भी हो ड्रेस कोड

उन्होंने कहा है कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में 'एकता-एकरूपता का भाव प्रगाढ़ होगा'

Bhasha

बिहार से बीजेपी के एमएलसी विजय कुमार खेमका ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर पार्टी के लिए ड्रेस कोड की मांग की है. खेमका के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी जैसे पार्टी के कार्यक्रमों में अगर एक अलग ड्रेस कोड हो तो 'काफी अच्छा होगा'.

उन्होंने पत्र में लिखा कि आरएसएस की तरह पार्टी का भी गणवेश होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो पार्टी कार्यकर्ताओं में 'एकता-एकरूपता का भाव प्रगाढ़ होगा और पार्टी की अलग पहचान को बल मिलेगा'.


राष्ट्रीय कार्यकारिणी की थी बैठक

गौरतलब है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का सोमवार को दूसरा दिन था. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में देश की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक हालात पर चर्चा हुई.

खास बात ये है कि इस बैठक में पहले बीजेपी के पदाधिकारी हिस्सा लेते थे लेकिन इस बार पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी शामिल हुए.

बैठक में देश भर से पार्टी के सभी 281 लोकसभा सदस्य, 57 राज्यसभा सदस्य, 1400 के करीब विधायक और विधान पार्षद और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महामंत्री हिस्सा लिया. माना जा रहा है कि करीब 2200 नेता इसमें शामिल हुए.