view all

अमानतुल्लाह की 'आप' में वापसी विश्वास के लिए बड़ा झटका

कुमार विश्वास ने कहा है कि कुछ लोग मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, अमानतुल्लाह तो महज एक मुखौटा है.

FP Staff

आम आदमी पार्टी में एक बार फिर विधायक अमानतुल्लाह खान के निलंबन को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. अमानतुल्लाह के निलंबन खत्म होने को लेकर आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, अमानतुल्लाह तो महज एक मुखौटा है.

उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान में पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहा हूं और लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. लोग मेरे काम से परेशान हो रहे हैं और मुझे पार्टी से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं आप से निलंबित विधायक अमानतुल्लाह ने कहा है कि मुझे निलंबन वापसी का फोन आया है. आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान को पार्टी में वापस शामिल कर लिया गया है.


अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताया था, जिसे लेकर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब उनकी पार्टी में दोबारा वापसी कुमार विश्वास के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. इस पर कुमार विश्वास ने कहा, मैंने राज्यसभा सीट के कई ऑफर ठुकराएं हैं. हम दूसरी पार्टियों से आए लोगों के कारण बीजेपी और कांग्रेस के जैसे बनते जा रहे हैं. लेकिन मुझ पर निजी हमले करने से कुछ नहीं होगा.