view all

मुझे ट्विटर पर फॉलो करो मोदी जी, मैं आपको सही मार्गदर्शन दिखाऊंगा: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता ने कहा 'मोदी जी मगहर कबीर की समाधी पर गए और अपना लंबा चौड़ा बेतुका और एतिहासिक मिथ्या पर आधारित भाषण अपनी चिर परिचित शैली में ठोक दिया'

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर दौरे का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन पर करारा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'मुझे पता नहीं आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं या नहीं पर अगर ना करते हैं तो कृपया मुझे फॉलो करें आपको सही मार्ग दर्शन मिलेगा'.

इसी के साथ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के मगहर में दिए भाषण को बेतुका और ऐतिहासिक मिथ्या बताया. उन्होंने कहा 'मोदी जी मगहर कबीर की समाधि पर गए और अपना लंबा चौड़ा बेतुका और ऐतिहासिक मिथ्या पर आधारित भाषण अपनी चिर परिचित शैली में ठोक दिया.'  उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कबीर के दोहे याद दिलाते हुए कहा 'अगर वाक़ई आप कबीर की वाणी और विचार से प्रभावित हैं तो उनके कुछ दोहे आपको भेज रहा हूँ.'

एक ही श्रृंखला में ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा 'आपसे प्रार्थना है कि देश भर में नफरत का बीज बोने के बजाय प्रेम सद्भाव और अहिंसा का बीज बोएं. महावीर, गौतम बुद्ध, गुरू गोरखनाथ, कबीर, गुरू नानक और महात्मा गांधी के विचार व कथनों से प्रेरणा लें ना कि गोडसे व गोलवलकर व सावरकर से.'