view all

भारत बंद: दिल्ली में ट्रेन सेवाएं ठप, प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठे

2000 लोगों की भीड़ ने हापुड़ स्टेशन पर ट्रेनों को रोका. कई माल गाड़ियों को भी रोका गया

Bhasha

‘भारत बंद’ के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारी बाहरी दिल्ली में कई जगह रेल की पटरियों पर बैठ गए, जिससे देहरादून एक्सप्रेस और रांची राजधानी सहित कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा. एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर ‘कमजोर’ करने के प्रयासों के खिलाफ कई दलित संगठनों ने भारत बंद आहूत किया है.

उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के सोमवार सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद यार्ड पहुंचने के बाद सेवाएं बाधित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि सप्त क्रांति एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर और रांची राजधानी, कानपुर शताब्दी सहित कई ट्रेनों को गाजियाबाद से पहले मेरठ और मोदीनगर में ही रोक दिया गया.


उन्होंने बताया कि करीब 2000 लोगों की भीड़ ने हापुड़ स्टेशन पर ट्रेनों को रोका. कई माल गाड़ियों को भी रोका गया. दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मी लोगों को पटरी से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में यातायात बहाल कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को अपने आदेश में कहा था कि एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमों में बिना जांच के किसी भी सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार न किया जाए. दलित शोषण, मुक्ति मंच सहित कई दलित संगठनों और कुछ राजनीतिक पार्टियों ने इस आदेश से अधिनियम के कमजोर पड़ने और दलितों के खिलाफ हिंसा बढ़ने की आशंका जाहिर की थी.