view all

दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप क्यों हैं मोदी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर भी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है

Bhasha

एससी एसटी एक्ट को लेकर सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपने 5 चरण के दौरे के दौरान ये बात कही.

एससी एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को भारत बंद के दौरान जमकर हिंसा हुई. इस हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई. इस मामले की आलोचना करते हुए  राहुल ने कहा, ‘रोहित वेमुला की हत्या हो जाती है. गुजरात के  उना में दलितों को पीटा जाता है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं और एससी/एसटी कानून को कमजोर कर दिया गया है. मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला.’


इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार द्वारा इन समुदायों के कल्याण के लिए जारी किए गए धन का आधा हिस्सा अकेले कर्नाटक ने खर्च किया है.

सीबीएसई पेपर लीक मामले पर भी बोला हमला

राहुल ने सीबीएसई के पेपर लीक होने और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के‘ लीक’ होने को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री चुप रहे.  राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारी को लेकर एक किताब( एग्जाम वॉरियर्स) भी लिखी और इस संबंधों में बच्चों को दो घंटे का व्याख्यान भी दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बच्चों ने उनके सुझावों को गंभीरता से लिया और अपने माता- पिता की मदद से परीक्षा की तैयारी की लेकिन जब वे परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. राहुल ने कहा, ‘ मोदी भले ही पेपर लीक को रोकने में विफल रहे हों लेकिन वह बच्चों को परीक्षा की तैयारी के बारे में फिर से व्याख्यान दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या ना करें.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ पेपर लीक हो रहे हैं और दूसरी तरफ चुनाव कार्यक्रम लीक हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘ ऐसा लगता है कि आरएसएस ने मोदी को यह सिखाया है कि उन्हें भाषण देने पर अधिक जोर देना चाहिए. आरएसएस ने उन्हें खड़ा होना, लाठी पकड़ना, निकर पहनना और झूठ बोलना सिखाया है. मेरे ख्याल से प्रधानमंत्री को अब इस बात का अहसास हो गया है कि नफरत, लाठी, भाषणों और झूठे वादों से देश नहीं चलाया जा सकता.’

चीन के मुद्दे पर भी बोले राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ प्रधानमंत्री के झूला झूलने के बावजूद भारत और चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद पर भी चुटकी ली.

राहुल गांधी ने कहा, ‘ मोदी और चीन के राष्ट्रपति ने एक साथ झूला झूला. इसके बाद राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि मैंने झूले का मजा लिया अब मैं डोकलाम आ रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘चीन डोकलाम में सड़क और हवाई अड्डों का निर्माण कर रहा है लेकिन मोदी अब भी झूला ही झूल रहे हैं. 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति ने चीन के डोकलाम में प्रवेश पर एक शब्द नहीं बोला.’ राहुल ने बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा पर भी जमकर निशाना साधा, जिन्हें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है.