view all

भगवंत मान पंजाब में ‘आप’ के कन्वेनर बने

जानकारों का कहना है कि खैरा को संयोजक न बनाने से उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ेगी

FP Staff

आम आदमी पार्टी ने कॉमेडियन और संगरूर से सांसद भगवंत मान को पंजाब इकाई का संयोजक नियुक्त किया है. विधायक अमन अरोड़ा को सह संयोजक का पद दिया गया है. आप के एनआरआई विंग ने केजरीवाल को पत्र लिखकर भगवंत मान को कन्‍वेनर न बनाने की मांग की थी. इसके बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा किया.

आम आदमी पार्टी विधायक सुखपाल खैरा और भगवंत मान में से किसी एक को पंजाब का कन्‍वीनर चुना जाना था. खैरा पंजाब में पार्टी के मुख्य व्हिप हैं. वह दिसंबर 2015 में कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए थे. वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके हैं.


समर्थकों में नाराजगी

जानकारों का कहना है कि खैरा को संयोजक न बनाने से उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ेगी. इससे पंजाब इकाई में भी अंतर्कलह बढ़ने के आसार हैं.

दिल्‍ली में चल रहे पार्टी के दंगल के बीच केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के नेताओं की बैठक बुलाई थी.

बैठक में पंजाब के सभी 20 विधायकों, सांसद भगवंत मान, प्रो. साधू सिंह और पंजाब के कन्‍वीनर गुरप्रीत घुग्‍गी को बुलाया गया. बताया जाता है कि पहले सभी विधायकों से केजरीवाल ने फीडबैक लिया. फिर नए कन्‍वीनर का एलान किया.