view all

बीजेपी को भारत से निकाल बाहर करेंगे : ममता बनर्जी

ममता ने 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया है

Bhasha

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन का आह्वान किया है. शुक्रवार को कोलकाता में ममता ने कहा कि बंगाल उन सभी राजनैतिक दलों के साथ खड़ा होगा, जो भगवा दल से लड़ेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी दूसरे मुल्कों के साथ अच्छे संबंध रखने समेत सभी मोर्चों पर नाकाम रही है. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू करने की घोषणा की.


कोलकाता में एक विशाल रैली में ममता ने कहा, 'हम भारत से बीजेपी को निकाल बाहर करेंगे. यह हमारी चुनौती है. केंद्र सरकार सारदा, नारदा जैसे मामलों से हमें धमकाने का प्रयास कर रहा है लेकिन हम इससे डरे हुए नहीं हैं. हममें से कोई दोषी नहीं है. हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे.'

ममता ने कहा कि 18 विपक्षी दल साथ आए थे और हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार की संयुक्त उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

उन्होंने कहा, 'यह मंच भविष्य में आगे बढ़ेगा जिससे भविष्य में बीजेपी को हराया जा सके, जो सोचती है कि 2019 का लोकसभा चुनाव उसके लिये आसान होगा. चीजें (बीजेपी के लिये) उतनी आसान नहीं होंगी.'

बीजेपी से लड़ने वालों को अपनी पार्टी के समर्थन का इजहार करते हुए उन्होंने कहा, 'बंगाल सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और जो भी बीजेपी का विरोध करेगा उसके साथ खड़ा होगा.'

ममता ने आरोप लगाया कि 'दूसरे मुल्कों के साथ भारत के संबंध केंद्र में बीजेपी नीत सरकार आने के बाद खराब हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'क्यों वह नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के साथ इसके संबंधों में सुधार नहीं कर सकता है, जिनकी सीमाएं बंगाल के साथ हैं.'

उन्होंने नोटबंदी और जल्दबाजी में जीएसटी लागू किये जाने का विरोध करने वालों पर केंद्र द्वारा उसके पीछे सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां लगाने का भी आरोप लगाया.