view all

शरद पवार ने चुनाव लड़ने से किया मना, ऐसे जताया इशारा

शरद पवार ने कहा शायद, कॉलेज में लड़े गए और जीते गए चुनाव संसद और महाराष्ट्र विधानसभा में चुनावी राजनीति के मेरे 52 साल की बुनियाद थे

FP Staff

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या वह पुणे से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे तो उनका जवाब था कि अब और चुनाव नहीं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार उन्होंने कहा, शायद, कॉलेज में लड़े गए और जीते गए चुनाव संसद और महाराष्ट्र विधानसभा में चुनावी राजनीति के मेरे 52 साल की बुनियाद थे. शरद पवार और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल का बीते रविवार को पुणे एकेकाली नामक एक कॉफी-टेबल बुक के विमोचन के मौके पर सुधीर गाडगिल ने साक्षात्कार लिया था.

महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर पर यह बुक आधारित है. इस पर गाडगिल ने पूछा कि क्या वह पुणे से अगले साल आम चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे जहां से उनका लंबा जुड़ाव रहा है. तो उनका जवाब था, अब चुनाव नहीं. हालांकि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्‍ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं हैं. इसके साथ ही शरद पवार को विपक्षी महागठबंधन के अहम नेताओं में गिना जाता है.


इस कड़ी में कुछ दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि गैर-बीजेपी दल सरकार का मुकाबला करने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम लाएंगे. उन्होंने सीबीआई और आरबीआई जैसे संस्थानों पर हमले को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू इस दिशा में पहल करेंगे और कांग्रेस समेत गैर-बीजेपी दलों से बातचीत करेंगे.