view all

सैनिकों के सम्मान में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में स्थापित होगी 'वीरों की दीवार'

वीरों की दीवार पर 21 परमवीर चक्र विजेताओं और अन्य शहीदों के चित्र होंगे

Bhasha

देश के कम से कम 1000 यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में ‘वीरों की दीवार’ स्थापित की जाएंगी जिसमें 21 परमवीर चक्र विजेताओं और अन्य शहीदों के चित्र होंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को एक अभियान की शुरूआत की जिसका मकसद युवाओं को प्रेरित करना है.


जावड़ेकर ने मंगलवार को ‘विद्या, वीरता अभियान’ की शुरूआत की. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत के दो जवानों की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की.

प्रकाश जावड़ेकर ने आतंकी हमलों के लिए पाक पर साधा निशाना

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में वीरों की दीवार स्थापित करने का कार्य स्वैच्छिक होगा और केंद्र इसके लिए कोई अनुदान जारी नहीं करेगी. छात्रों और शिक्षकों को इस मकसद के लिए धन एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

इस अवसर पर जावड़ेकर ने कहा, ‘पाकिस्तान का कृत्य निंदनीय और नृशंस है और उसने मानवता के सभी मानकों को नजरंदाज किया है. युद्ध के भी कुछ नियम होते हैं लेकिन पाकिस्तान न कोई मानवीय सिद्धांत है या उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं.'