view all

गोवा और पंजाब में मतदान खत्म, गोवा में 83 और पंजाब में 70 फीसदी वोटिंग

गोवा और पंजाब में वोटिंग के साथ विधानसभा 2017 का चुनावी समर शुरू हो गया है.

FP Politics
20:15 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में चुनाव के दौरान 2.24 करोड़ नकद, करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत की 75,000 लीटर शराब और 34.22 लाख रुपए की कीमत के बराबर 6 किलो ड्रग्स जब्त किया गया. 

20:10 (IST)

दक्षिणी गोवा के मडगाव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 8 पर कल फिर से मतदान होगा. यहां तकनीकि खराबी के कारण मतदान नहीं हो सका.

20:07 (IST)

झड़प में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है.

20:06 (IST)

चुनाव आयोग ने कहा कि पंजाब में एक जगह तरन तारण के गांव में हिंसा की खबर आई है. दो राजनीतिक पार्टियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया. चुनाव आयोग ने कहा कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

19:57 (IST)

गोवा में पहली बार 100 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया गया.

19:55 (IST)

चुनाव आयोग ने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान 8.02 करोड़ रुपए नकद, 13.34 करोड़ रुपए की 12.43 लाख लीटर शराब, 18.26 करोड़ की कीमत वाली 2598 किलो ड्रग्स जब्त की गई.   

19:51 (IST)

गोवा में एक मतदान केंद्र पूरी तरह दिव्यांगों द्वारा संचालित किया गया.  

19:19 (IST)

चुनाव के अनुसार उत्तरी गोवा में 84 फीसदी और दक्षिणी गोवा में 81.5 फीसदी मतदान हुआ है.

19:17 (IST)

19:17 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में 83 फीसदी और पंजाब में 70 फीसदी मतदान हुआ.

18:46 (IST)

उन्होंने कहा कि वे पंजाब चुनाव जीतकर राहुल गांधी को बड़ा तोहफा देंगे 

18:44 (IST)

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में वे कांग्रेस की जीत को लेकर निश्चिंत हैं. 

18:23 (IST)

मोहाली में मतदान के बाद आप के भगवंत मान ने कहा कि मैं सुखबीर सिंह बादल को 1 लाख से अधिक वोटों से हराऊंगा.

18:18 (IST)

पंजाब में शाम 6 बजे तक 70 फीसदी मतदान की खबर आ रही है. 

18:17 (IST)

गोवा में भारी मतदान शाम 5 बजे तक 83 फीसदी मतदान हो चुका है. 

17:34 (IST)

17:34 (IST)

पंजाब में वोटिंग खत्म. मतदान के दौरान कई जगह लोग बुजुर्गों की मदद करते दिखे. 

17:07 (IST)

पंजाब में आज ख़राब मौसम के कारण वोटिंग शुरू होने में 1 घंटे की देरी हुई. शाम 4 बजे तक करीब 66 फीसदी मतदान हो चुका था.  

16:34 (IST)

पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 55 फीसदी मतदान.

15:24 (IST)

15:24 (IST)

दोपहर तीन बजे तक गोवा में 67% तक मतदान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पंजाब 2:30 बजे तक 48% तक ही पहुंच सका है.

13:41 (IST)

ये मेरा आखिरी चुनाव है. हमें पोलिंग बूथों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, कांग्रेस ही जीतेगी: कैप्टन अमरिंदर सिंह

13:39 (IST)

गोवा में दोपहर 1 बजे तक 53% तक मतदान हो चुका है.

12:47 (IST)

12:45 (IST)

लालू प्रसाद यादव का कहना है कि गोवा और पंजाब में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

12:44 (IST)

हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, हमने घर-घर जाकर कैंपेनिंग की है, मां-पापा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है: करन सिंह (नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे)

12:38 (IST)

पंजाब के लुधियाना से फ़र्स्टपोस्ट का जायजा
लुधियाना में गरम कपड़ों छूट के पोस्टर-बैनर तो आम दृश्य हैं. यहां तक कि ये पोस्टर-बैनर राजनीतिक पार्टियों से कैंपेन से बड़े हैं. बड़े डिस्काउंट देने वालों में इंद्रा होजियरी और लोकल ब्रैंड अनफिट भी शामिल हैं. इतनी छूट की वजह क्या है- रिटेलर्स के पास विमुद्रीकरण के कारण नए ऑर्डर के लिए कैश नहीं है. ऐसे में स्टॉक खाली किए जा रहे हैं. यह पूछने पर क्या वे बीजेपी के लिए वोट करेंगे- मुस्कराहट से ठेठ पंजाबी अंदाज में सवाल का सवाल से मिलता है- भुक्की फंक लिती है सवेरे-सवेरे? (सुबह-सुबह अफीम खा ली है क्या?) 

12:36 (IST)

शिरोमणि अकाली दल जीतेगी और सीएम प्रकाश सिंह बादल छठी बार सीएम बनेंगे: हंस राज हंस

12:24 (IST)पंजाब चुनाव 2017: 1145 उम्मीदवारों में केवल 81 महिलाएं12:22 (IST)

गायक और बीजेपी के सदस्य हंस राज हंस ने जालंधर में अपना वोट डाला.

पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग खत्म हो गई है. दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होना था. गोवा में 40 विधानसभा सीटों और पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.

पंजाब के चुनावी मैदान में 1,145 उम्मीदवार हैं जिनमें 81 महिलाएं हैं. एक ट्रांसजेंडर भी चुनाव मैदान में है. पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन में साथ उतरी हैं. बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके प्रत्याशियों में केवल 2 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं, अकाली दल 94 सीटों पर उतर रही है और इसमें महिलाओं की संख्या 5 है.


कांग्रेस पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले ताल ठोंक रही है. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों में भी महिलाओं की संख्या केवल 11 हैं.

वहीं पंजाब की राजनीति में पहली बार दांव आजमा रही आम आदमी पार्टी के 112 उम्मीदवारों में केवल 9 महिलाएं हैं.

पंजाब के 1.98 करोड़ मतदाताओं में से 47 फीसदी महिलाएं हैं. गोवा में लगभग 11.08 लाख मतदाता हैं. यहां कुल 1,649 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 37, आम आदमी पार्टी ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दोनों राज्यों में 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.