view all

2019 में लाल किले से झंडा फहराएंगे राहुल गांधी: सिद्धू

राजस्थान की बात करें तो मतगणना के अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस पर जब अशोक गहलोत से पत्रकारों ने 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'इसपर आलाकमान निर्णय लेगा'

FP Staff

पांच राज्यो में से तीन राज्यों में काग्रेंस की जीत तय मानी जा रही है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी नेताओ के बयानों का दौर भी शुरू हो चुका है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव रुझानों को देखते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, चुनाव नतीजे दिखाते है कि युवा नेताओं के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि 2019 में राहुल गांधी लाल किला से झंडा फहराएंगे.

वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये रुझान हैं, लेकिन हमे पूरा भरोसा है कि हमे बहुमत मिलेगा. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी यही कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, पूरा विश्वास है

राजस्थान की बात करें तो मतगणना के अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस पर जब अशोक गहलोत से पत्रकारों ने 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'इसपर आलाकमान निर्णय लेगा'. सचिन पायलट ने भी अभी तक के आए रुझानों को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही. अशोक गहलोत की तरह उन्होंने भी 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' के सवाल पर कहा कि, कांग्रेस हाइकमान इसपर फैसला लेगा. सचिन पायलट टोंक सीट से लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं'