view all

Assembly Election 2018: रमन सिंह ने हार की जिम्मेदारी ली, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

राज्य में बीजेपी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी

FP Staff

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में ये साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है. आ रहे रूझानों के अनुसार छ्त्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 66 पर कांग्रेस आगे है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त मिली है.

राज्य के पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने जनता के आदेश को स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है.


रमन सिंह ने कहा- 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं. कांग्रेस को उसकी सफलता के लिए मैं बधाई देना चाहता हूं. राज्य की 15 साल तक सेवा करने को मैं अपना सौभाग्य समझता हूं.'

इसके साथ ही रमन सिंह ने राज्य में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- 'इस हार की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. क्योंकि ये चुनाव मेरी अगुवाई में लड़ा गया था. हम राज्य में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और राज्य के विकास के लिए काम करते रहेंगे.'

वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा- ये लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास ढेर सारे पैसे और भ्रष्ट ऑफिसरों की टीम थी. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा ऐतिहासिक नतीजे दिए गए हैं.