view all

Exit Poll Results 2018: छत्तीसगढ़, राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की सरकार

Exit Poll Results 2018 Live Updates: पांचों राज्यों के लिए Exit Poll जारी हो गए हैं. इसमें न्यूज़ एक्स ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106 सीटें और कांग्रेस को 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

FP Staff
19:42 (IST)

न्यूज़-एक्स के मुताबिक-

मिजोरम-

Congress: 15
MNF: 19
Others: 6

19:33 (IST)

न्यूज़ नेशन के मुताबिक-

तेलंगाना-

टीआरएस- 53-57 सीटें

महाकुटामी- 51-55 सीटें

18:59 (IST)

किसके हाथ लग सकती है मध्य प्रदेश की कुर्सी?

इंडिया टुडे-

बीजेपी: 102-120
कांग्रेस: 104-122

टाइम्स नाउ-

बीजेपी: 126
कांग्रेस: 89

न्यूज़-एक्स-

बीजेपी: 106
कांग्रेस: 112

रिपब्लिक टीवी-

बीजेपी: 106
कांग्रेस: 110-126

रिपब्लिक- जन की बात

बीजेपी: 108-128
कांग्रेस: 95-115

एबीपी न्यूज़-

बीजेपी: 94
कांग्रेस: 126

18:55 (IST)

रिपब्लिक टीवी के मुताबिक-

मिजोरम-

Congress: 14-18
MNF: 16-20
ZPM+: 3-7
Others: 0-3

एग्जिट पोल का ये भी कहना है कि कांग्रेस को राज्य में 32.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि MNF को 31.9

18:41 (IST)

तेलंगाना एग्जिट पोल के नतीजों में टीआरएस के लिए खुशखबरी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में जनता टीआरएस को एक बार फिर से पांच साल सेवा का मौका देने के लिए तैयार है.

18:33 (IST)

न्यूज़-एक्स के मुताबिक-

राजस्थान-

बीजेपी- 80 सीटें

कांग्रेस- 112 सीटें

18:25 (IST)

इंडिया टुडे के मुताबिक, छत्तीसढ़ में कांग्रेस को 55-65 सीटों के साथ सरकार बनाने की करीब है. वहीं बीजेपी को 21-31 सीटें मिल सकती हैं.

18:12 (IST)

ABP के मुताबिक-

मध्य प्रदेश-

बीजेपी- 94 सीटें

कांग्रेस- 126 सीटें

18:03 (IST)

इंडिया टुडे के मुताबिक-

राजस्थान-

बीजेपी- 57-72

कांग्रेस- 119-141

17:58 (IST)

रिपब्लिक टीवी के मुताबिक-

छत्तीसगढ़-

बीजेपी- 40-48 सीटें

कांग्रेस- 37-43 सीटें

17:57 (IST)

टाइम्स नाउ के मुताबिक-

छत्तीसगढ़-

बीजेपी- 46

कांग्रेस- 35

17:52 (IST)

टाइम्स नाउ के मुताबिक-

तेलंगाना-

टीआरएस- 66 सीटें

बीजेपी- 7 सीटें

कांग्रेस-  37 सीटें

17:49 (IST)

रिपब्लिक टीवी के मुताबिक-

मध्य प्रदेश-

बीजेपी- 90-106 सीटें

कांग्रेस- 110-126 सीटें

17:41 (IST)

न्यूज़ एक्स के मुताबिक-

मध्य प्रदेश-

बीजेपी- 106 सीटें

कांग्रेस- 112 सीटें

17:34 (IST)

टाइम्स नाउ के मुताबिक-

मध्य प्रदेश-

बीजेपी- 126 सीटें

कांग्रेस- 89 सीटें

17:31 (IST)

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक

मध्य प्रदेश

बीजेपी- 102-120 सीटें

कांग्रेस- 104-122 सीटें

17:29 (IST)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी रमन सिंह सरकार द्वारा नक्सल पर कड़ी कार्रवाई को मुद्दा बना रही है. कांग्रेस ने वोटिंग से सिर्फ दो दिन पहले हुए नक्सली हमले को मुद्दा बनाया है. राज्य में 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 39 जबकि बीएसपी को 1 सीट मिली थी.

17:20 (IST)

तेलंगाना में कांग्रेस चंद्रशेखर राव से अलग अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी को दक्षिण राज्य में एंट्री की तलाश है. तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 119 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 21, टीडीपी को 15, बीजेपी 5 और अन्य को 119 सीटों पर जीत मिली थी.

17:16 (IST)

राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर कांग्रेस को सरकार विरोधी लहर का फायदा मिलने का अंदाजा है. 2013 में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को सिर्फ 21, बीएसपी 3 और अन्य को 13 सीटें मिली थीं.

17:14 (IST)

नमस्कार फ़र्स्टपोस्ट लाइव में आपका स्वागत है. कुछ ही देर में एग्जिट पोल की घोषणा हो सकती है. पांच राज्यों (तेलंगाना, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में चुनाव हुए हैं. 

इस साल होने वाले पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर पहुंच गए हैं. राजस्थान की 199 सीटों के लिए और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग जारी है. इससे पहले मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें रिकार्ड 84.19 फीसद की वोटिंग हुई. वहीं मिजोराम की 40 सीटों के लिए भी 28 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां करीब 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. आज यानी 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो ही है.


राजस्थान में जहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वहीं, तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समति, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला है. वोटिंग का आखिरी चरण पूरा होते ही कई सारे एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे, जिनसे लोग अंदाजा लगाएंगे कि 11 दिसंबर को आने वाले नतीजों में कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना रही है. लेकिन ये एग्जिट पोल होते क्या हैं और चुनावों से पहले क्यों जारी किए जाते हैं, आइए बताते हैं-

क्या होते एग्जिट पोल्स ?

एग्जिट पोल्स वोट करके पोलिंग बूथ के बाहर आए लोगों से बातचीत या उनके रुझानों पर आधारित हैं. इनके जरिए अनुमान लगाया जाता है कि नतीजों का झुकाव किस ओर है. इसमें बड़े पैमाने पर वोटरों से बात की जाती है. इस कंडक्ट करने का काम आजकल कई आर्गेनाइजेशन कर रहे हैं.

ओपिनियन पोल्स और एग्जिट पोल्स के बीच अंतर क्या है?

ओपनियन पोल्स वोटिंग से बहुत पहले वोटरों के व्यवहार और वो क्या कर सकते हैं, ये जानने के लिए होता है. इससे ये बताया जाता है कि इस बार वोटर किस ओर जाने का मन बना रहा है. वहीं एग्जिट पोल्स हमेशा वोटिंग के बाद होता है.