view all

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: BJP ने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, CEC बैठक में नामों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को एक बार फिर राजनांदगांव सीट से टिकट दिया है. जारी हुई उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 1 मंत्री समेत 6 मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है

FP Staff

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 90 में से अपने 77 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने शनिवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के 77 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने इन सभी के नामों की लिस्ट जारी की.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को एक बार फिर राजनांदगांव सीट से टिकट दिया है. खास बात है कि जारी हुई उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 1 मंत्री समेत 6 मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.


इससे पहले 5 राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की शनिवार शाम दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बीजेपी हेडक्वार्टर में घंटों चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पार्टी के महासचिव राम माधव समेत अन्य सीईसी सदस्यों ने हिस्सा लिया.

जिन 77 उम्मीदवारों को बीजेपी ने टिकट दिया है उनके नाम इस तरह से हैं...

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित इलाके की 18 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव आयोग ने एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग कराने का फैसला किया है. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान है.

पांचों राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन सभी 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.