view all

गुजरात चुनाव 2017: 2012 के मुकाबले वोटिंग में 4% की कमी

दोनों चरणों का औसत निकालें तो इस बार राज्‍य में 67.72 प्रतिशत वोट डाले गए हैं जबकि पिछले चुनाव की तुलना में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 की दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर लगभग 69 फीसदी मतदान हुआ. 9 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 19 जिलों की 89 सीटों पर 66.75 फीसदी मतदान हुआ था. दोनों चरणों का औसत निकालें तो राज्‍य में 67.72 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

पिछले चुनाव की तुलना में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से इस बर करीब चार फीसदी कम मतदान हुआ है. बता दें चुनाव परिणाम आगामी 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


दूसरे चरण के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने वोट डाले. कांग्रेस के बागी नेता शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में वसानिया गांव में वोट डाला.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी, पूर्व पार्टी प्रमुख सिद्धार्थ पटेल, वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व सांसद दिन्शा पटेल ने भी वोट डाला. प्रधानमंत्री की मां हीराबा ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

गुजरात की सत्ता पर बीजेपी पिछले 22 सालों से काबिज है. हालांकि इस बार चुनाव में बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. राहुल गांधी की देखरेख में कांग्रेस इस बार बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है. इसके अलावा जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल की तिकड़ी भी इस चुनाव में बीजेपी के लिए खासा मुश्किलें पैदा कर रहीं हैं.

कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी से भी गुजरात में मोहभंग हुआ है. जिसका असर आने वाले परिणाम में देखने को मिलेगा.

जिलेवार वोटिंग की बात की जाए तो 2012 के विधानसभा चुनाव में 11 जिलों में 73.29 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे पहले 2007 के विधानसभा चुनावों में 60.44 वोटिंग हुई थी.

जिलावार - 2007 में वोटिंग प्रतिशत - 2012 में वोटिंग प्रतिशत

अहमदाबाद- 58.24-69.16

बनासकांठा- 62.57- 75.57

पतन- 64.63- 71.63

मेहसाणा-64.31- 74.61

सबरकांठा- 61.31- 76.69

गांधीनगर- 63.23- 75.49

आनंद- 63.69 -75.42

खेड़ा- 61.76- 72.92

पंचमहल- 56.62- 72.52

दाहोद- 49.89-69.27

वडोदरा- 58.69- 72.92

अगर 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस बार के चुनाव में 63.67 फीसदी वोटिंग हुई थी.

जिला - वोटिंग प्रतिशत

अहमदाबाद(ईस्ट)- 61.26

अहमदाबाद वेस्ट (एससी)- 62.64

गांधीनगर- 65.10

सबरकांठा- 67.35

मेहसाणा- 66.63

पतन- 58.36

बनासकांठा- 58.29

आनंद- 64.63

खेड़ा- 59.50

पंचमहल- 58.84

दाहोद (एसटी)- 63.38

वडोदरा- 70.57

छोटा उदरपुर (एसटी)- 71.25

साभार: न्यूज18 हिंदी