view all

हमारी कौम को भीख नहीं, हक चाहिए: मौलाना जव्वाद

शिया धर्मगुरु ने अपनी कौम के अधिकारों को वापस देने की मांग की है

IANS

यूपी का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया था कि उनकी सरकार धार्मिक, जातिगत या किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं करेगी. ऐसे में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने अपनी कौम के अधिकारों को वापस देने की मांग की है.

मौलाना सैयद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की नई सरकार उनकी कौम को उसके अधिकार देगी. उनकी कौम को किसी सरकार से भीख नहीं चाहिए, अपना हक चाहिए.


शुक्रवार को जारी अपने बयान में मौलाना जव्वाद ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि जो जुल्म हमारी कौम पर पिछली सरकार में हुए, वह इस सरकार में नहीं होंगे. हमें उम्मीद है कि हमें हमारे अधिकार दिए जाएंगे.'

मौलाना ने कहा कि कौम के बेईमान व्यक्तियों, सरकारों और प्रशासन की मिलीभगत से ही कौमी धरोहरों, कौमी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार की ज्यादतियों और अन्याय की निंदा करते हुए कहा, 'अल्लाह ने जालिम सरकार को सजा दी है और हमें इस चुनाव में कम से कम ये फायदा हुआ कि जो इल्जाम हमारी कौम पर लगते थे, अब नहीं लगेंगे.'