view all

Ashutosh quits AAP LIVE updates: केजरीवाल बोले- आशुतोष सर हम आपको बहुत प्यार करते हैं, इस जन्म में इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे

पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले आशुतोष ने खुद ट्वीट कर अपने आम आदमी पार्टी छोड़ने की जानकारी दी

FP Staff
14:52 (IST)

आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने आशुतोष से पार्टी में वापस आने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि मैं आशुतोष जी की बहुत इज्जत करता हूं. दिल्ली चुनाव में मिली शानदार जीत और देश भर में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने में उनका (आशुतोष) जो योगदान है अतुलनीय है. 

14:48 (IST)

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हमने आशुतोष से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.

13:58 (IST)

13:57 (IST)

13:46 (IST)

केजरीवाल ने कहा, आशुतोष सर हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं.

13:44 (IST)

13:37 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष के इस्तीफे पर कहा, इस जन्म में तो नहीं करुंगा इस्तीफा स्वीकार 

13:13 (IST)

स्वराज इंडिया के संस्थापक और आप पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेंद्र यादव ने फ़र्स्टपोस्ट से कहा, 'मुझे आशुतोष के पार्टी से इस्तीफा देने के बारे में टीवी से सूचना मिली. मैं नहीं जानता कि उन्होंने यह कदम किस वजह से उठाया. आम आदमी पार्टी अब एक अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी की तरह बनकर रह गई है. मुझे लगता है कि पार्टी में किसी के आने और छोड़कर जाने की घटना आम बात हो गई है.' 

13:06 (IST)

आप पार्टी के सूत्रों के अनुसार आशुतोष ने बेहतर विकल्प की तलाश में यह कदम उठाया है. ऐसी रिपोर्ट थी कि आप प्रभारियों को लोकसभा के टिकट बांटे गए थे लेकिन आशुतोष को न तो प्रभारी पद दिया गया और न ही उन्हें राज्यसभा का टिकट मिला, इस वजह से वो पार्टी से इस्तीफा देकर अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने के लिए निकल पड़े हैं

12:51 (IST)

आशुतोष के इस्तीफे पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली में बीजेपी संवादसेल के पूर्व संयोजक खेमचंद शर्मा ने कहा, आखिरकार आशुतोष अब अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक दासता से खुद को 'आजाद' महसूस कर रहे होंगे 

12:39 (IST)

12:36 (IST)

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आशुतोष के इस्तीफे को दुखद कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी उनसे इस बारे में बात करेगी

12:14 (IST)

जिन नेताओं में आत्म सम्मान है वो सभी पार्टी छोड़ रहे हैं. ये केजरीवाल के तानाशाही रवैये को दर्शाता है. पर कुछ साइकोपैथ अभी भी पार्टी में बने हुए हैं: प्रशांत भूषण

12:07 (IST)

आप के सूत्रों ने कहा कि आशुतोष और मनीष सिसोदिया के बीच पिछले कुछ महीनों से बातचीत बंद थी. दोनों के बीच केजरीवाल और संजय सिंह ने कई बार सुलह कराने की कोशिश भी की पर बात नहीं बनी.

 

11:59 (IST)

आशुतोष के करीबियों का कहना है कि करीब तीन महीने पहले केजरीवाल ने आशुतोष को समझाने की कोशिश की थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लग रहा था कि सब कुछ ठीक हो गया है पर आशुतोष को महसूस हो गया था कि उन्हें पार्टी की ओर से कुछ भी नहीं मिलने वाला है.

11:55 (IST)

बताया जा रहा है कि आशुतोष राजनीति से संन्यास लेकर पत्रकारिता में वापसी कर सकते हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का भविष्य उज्जवल नजर नहीं आ रहा है और इसी के चलते वो मीडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

11:53 (IST)

कपिल मिश्रा ने कहा है कि आशुतोष जी को आजादी मिलने पर मुबारकबाद. वो पार्टी अंदर घुटन महसूस कर रहे थे. 

11:48 (IST)

पीएसी ने अभी आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

11:43 (IST)

आशुतोष ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है
 

11:41 (IST)

लेखिका और एक्टिविस्ट साध्वी खोसला ने आशुतोष के इस्तीफे को केजरीवाल की 'इस्तेमाल करो और फेंको' नीति बताया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पार्टी छोड़ दी है. पत्रकारिता छोड़कर लगभग 5 साल पहले राजनीति में कदम रखने वाले आशुतोष ने खुद को आम आदमी पार्टी से अलग कर लिया है. उन्होंने आज यानी बुधवार को खुद ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी.

उन्होंने आज यानी बुधवार को पार्टी की सर्वोच्च संस्था पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आशुतोष ने कहा कि वो बेहद निजी कारण से आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हर यात्रा का अंत होना निश्चित है. आप के साथ मेरे खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव का भी अंत हो गया है.' आशुतोष ने ट्वीट कर बताया ‘‘मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है.' उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की वजह बताते हुये कहा कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है.

आशुतोष ने आप के साथ अपने सियासी सफर में उन्हें सहयोग देने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. पार्टी की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि साल 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुये प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं. इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं.

पिछले कुछ समय से पार्टी की गतिविधियों से अलग चल रहे कुमार विश्वास भी आप नेतृत्व से नाराज बताए जाते हैं. पूर्व पत्रकार आशुतोष ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को मिली कामयाबी के फलस्वरूप केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आप के टिकट पर दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़े थे. हालांकि इसमें उन्हें भाजपा के डा. हर्षवर्धन के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

आशुतोष ने वर्ष 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. बताया जा रहा है कि आशुतोष ने निजी वजह से पार्टी छोड़ी है और वो राजनीति से भी संन्यास ले सकते हैं. आशुतोष के आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ने की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि वो इसी साल राज्यसभा में नहीं भेजे जाने से बेहद नाराज थे.