view all

AAP को एक और झटका, अब आशीष खेतान हुए पार्टी से अलग

आशीष खेतान ने कहा कि वो इस समय अपना पूरा ध्यान अपने वकालत पर लगा रहे हैं. इसलिए वो फिलहाल के लिए सक्रिय राजनीति से अलग हो रहे हैं

FP Staff

आम आदमी पार्टी (आप) से नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है. पार्टी के थिंक टैंक माने जाने वाले आशुतोष के पिछले हफ्ते पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब आशीष खेतान ने भी पार्टी छोड़ दी है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पत्रकार आशीष खेतान ने भी सक्रिय राजनीति से अलविदा कह दिया है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक खेतान ने 15 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे ईमेल में निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा भेजा है.


आशीष खेतान ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'मैं अपना पूरा ध्यान वकालत प्रैक्टिस पर लगा रहा हूं. इसलिए अभी के लिए सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं.'

सूत्रों के अनुसार दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) के पूर्व उपाध्यक्ष खेतान नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि पार्टी 2019 में यहां से नए चेहरे को आजमाना चाहती है. माना जा रहा है कि इस वजह से खेतान ने इस्तीफा दे दिया है.

हालांकि खेतान के करीबी लोगों का दावा है कि वो कानून की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है. वहीं केजरीवाल चाहते हैं कि पढ़ाई करने के लिए वो पार्टी से छुट्टी लें और पढ़ाई पूरी होने के बाद पार्टी के काम में वापस जुट जाएं.

बता दें कि 15 अगस्त को पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अरविंद केजरीवाल और पीएसी ने उनका यह इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.