view all

भारतीय पायलट के लापता होने पर बोले ओवैसी- जिनेवा संधि के तहत अपनी जिम्मेदारी का पालन करे पाकिस्तान

ओवैसी ने कहा, हमारी प्रार्थना मुश्किल की इस घड़ी में वायुसेना के बहादुर पायलट और उसके परिवार के साथ है

Bhasha

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कार्रवाई के दौरान गुम हो गए भारतीय पायलट को लेकर बुधवार को चिंता जताई और कहा कि पाकिस्तान को

जिनेवा संधि के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए.


ओवैसी ने ट्वीट किया, 'हमारी प्रार्थना मुश्किल की इस घड़ी में वायुसेना के बहादुर पायलट और उसके परिवार के साथ है.' उन्होंने लिखा, 'जिनेवा संधि के

अनुच्छेद तीन के तहत हर पक्ष को कैदियों के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करना होता है. वर्तमान स्थिति जैसी भी हो, पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना के पायलट के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का सम्मान करना चाहिए.'

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के आतंकवाद निरोधक अभियान के जवाब में भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के

लिए अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया है लेकिन उसके प्रयासों को विफल कर दिया गया. लेकिन इस दौरान एक भारतीय पायलट लापता हो गया.

एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि एक भारतीय पायलट को पकड़ लेने के पाकिस्तान के दावे के बारे में चीजों की पुष्टि की जा रही है. कुमार के साथ वायुसेना के उपप्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर भी थे.