view all

ओवैसी बोले- 'कांग्रेस मुक्त' नहीं बल्कि 'मुस्लिम मुक्त' भारत चाहती है बीजेपी

ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की जा रही है

FP Staff

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. टाइम्स नॉउ के मुताबिक ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी

कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि मुस्लिम मुक्त भारत चाहती है.'


ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, 'अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की जा रही है.' ओवैसी ने यह बयान तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया.

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में अमित शाह ने कहा कि हैदराबाद को मुजलिस से मुक्त कर दूंगा लेकिन कौन और क्या मुक्त करेंगे आप? आप तो भारत से मुसलमानों को मुक्त करना चाहते हैं. भारत से मुसलमानों का सर्वनाश करना चाहते हैं.'

इससे पहले भी ओवैसी ने कई विवादित बयान दिए हैं. राम मंदिर मुद्दे पर ओवैसी ने केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था, 'हर बार सरकार अध्यादेश लाने की धमकी देती है. बीजेपी कब तक अध्यादेश के नाम पर राम मंदिर मामले में डराती रहेगी. अगर पीएम का 56 इंच का सीना है तो अध्यादेश लाकर दिखाएं.'

अयोध्या मामले पर ओवैसी ने यह भी कहा था, ' सुप्रीम कोर्ट भावनाओं के आधार पर फैसला नहीं ले सकती.' ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव भैयाजी जोशी के बयानों का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से विनती की थी कि अयोध्या मुद्दे पर 'हिंदू समुदाय की भावनाओं' पर भी विचार करना चाहिए.

ओवैसी ने कहा था कि 'हिंदू भावना' के आधार पर सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर सकता है.' ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था, 'वह (जोशी) अब भी भारत के संविधान को नकार रहे हैं. आस्था, भावना इत्यादि कुछ भी प्रासंगिक नहीं है और केवल इंसाफ प्रासंगिक है.'

दूसरी ओर संघ ने कहा था कि शीर्ष अदालत के यह कहने से कि अयोध्या मसला उनकी प्राथमिकता में नहीं है, हिंदू अपमानित महसूस कर रहे हैं और जोर देकर कहा कि किसी विकल्प के नहीं बचने पर अध्यादेश की जरूरत पड़ेगी.'