view all

पासपोर्ट अधिकारी के व्यवहार के लिए बीजेपी जिम्मेदार: ओवैसी

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह घटना एक लक्षण नहीं है बल्कि समाज में व्याप्त एक रोग है , जिसकी मुख्य वजह बीजेपी है.

Bhasha

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज दावा किया कि लखनऊ में एक पासपोर्ट अधिकारी द्वारा एक हिंदू-मुस्लिम दंपति को कथित तौर पर अपमानित करना उस रोग का हिस्सा है,जो समाज में व्याप्त है. उन्होंने इस स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.

ओवैसी ने कहा कि यह रोग फैल गया है और वह इसके लिए भाजपा तथा इसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के साफ सुथरे दावों के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं.


उन्होंने कहा कि अब तो पासपोर्ट बनवाते समय भी लोगों से सवाल किए जा रहे हैं. जीवन के हर हिस्से में जहर घुल गया है. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण चीज है और बीजेपी पूरी तरह बेनकाब हो गई है. अगर बीजेपी साफ-सुथरी होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होती.

हैदराबाद के सांसद ने आरोप लगाया कि यह घटना एक लक्षण नहीं है बल्कि समाज में व्याप्त एक रोग है , जिसकी मुख्य वजह बीजेपी है.

गौरतलब है कि एक हिंदू-मुस्लिम दंपति को कथित तौर पर अपमानित करने को लेकर लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केंद्र के एक अधिकारी का आज तबादला कर दिया गया.