view all

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, फकीर नहीं जालिम हैं पीएम मोदी

बीजेपी ने कहा कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली सियासत कर रहे हैं.

FP Staff

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'फकीर' नहीं 'जालिम' हैं.

नोटबंदी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के पुराने शहर में मुस्लिम बहुल इलाकों में बैंक और एटीएम काम नहीं कर रहे. ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम में हिम्मत है तो वह इन इलाकों का दौरा करें और देखें कि नोटबंदी के कारण मुस्लिम लोगों की कितनी परेशानी हो रही है.


हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन 'मिलाद-उन-नबी' के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हर घर परेशानी में है... मैं खुद का पैसा नहीं निकाल सकता हूं.'

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भूलना नहीं चाहिए कि जो आज अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं, वही लोग चुनावों में वोट देने के लिए भी कतार में लगेंगे.

पीएम मोदी की 'फकीर' वाली टिप्पणी पर ओवैसी ने कहा कि क्या कोई फकीर 15 लाख रुपए का सूट पहनता है. उन्होंने कहा, 'वह किस किस्म के ‘फकीर’ हैं? क्या कोई ‘फकीर’ किसी को दर्द देता है... आप ‘फकीर’ नहीं हैं, आप तो ‘जालिम’ हैं.' ओवैसी ने पीएम के पेटीएम से संबंधों पर भी सवाल उठाए.

ओवैसी ने रैली में कहा कि मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में पहले से ही बैंक नहीं खोले जाते हैं. जो बैंक या एटीएम हैं भी, वे खाली पड़े हैं. बैंकों से लोन नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी के नाम पर मुस्लिमों से भेदभाव कर रही है, उन्हें परेशान कर रही है.

इस बीच केंद्रीय गृह राज्य और बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. रिजिजू ने कहा कि एटीएम धर्म नहीं देखता है, इसलिए ओवैसी इसे धर्म से न जोड़ें. बीजेपी ने कहा कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली सियासत करते आए हैं और वहीं कर रहे हैं. बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने जन-जन के जनधन खाते खुलवाए हैं.