view all

केजरीवाल की मांग : शक्कर पर सब्सिडी बहाल करे मोदी सरकार

केंद्र का सब्सिडी खत्म करने का फैसला गरीब परिवारों की दिक्कतें बढ़ाने वाला

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब परिवारों को शक्कर पर दी जा रही सब्सिडी बहाल करने की मांग की है. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए चिट्ठी लिखी है.

केजरीवाल ने सोमवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर हाल ही में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति द्वारा शक्कर पर दी जा रही सब्सिडी खत्म करने के फैसले को गरीब परिवारों की दिक्कतें बढ़ाने वाला बताया.


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को राशन की दुकानों पर मिलने वाली शक्कर पर सब्सिडी खत्म कर दी है. वहीं, अत्योदय अन्न योजना के परिवारों को सब्सिडी पर मिलने वाली शक्कर की मात्रा छह किलो से घटाकर एक किलो कर दी गई है.

केजरीवाल ने अमीर और गरीब सभी तबकों की आमदनी में गिरावट और बढ़ती बेरोजगारी का हवाला देते हुए कहा कि 'सरकार के ये दोनों फैसले किसी तरह उचित नहीं हैं.' उन्होंने केंद्र के इस फैसले से देश भर में लाखों गरीब परिवारों के प्रभावित होने की दलील देते हुए प्रधानमंत्री से इस पर दोबारा विचार कर सब्सिडी बहाल करने की अपील की.