view all

अनाधिकृत कॉलोनियों को 15 दिन के अंदर सड़क और नाली के लिए फंड देंगे: केजरीवाल

केजरीवाल ने उत्तर-दक्षिण दिल्ली के किराड़ी में जन सुविधाओं के निरीक्षण करते हुए यह घोषणा की.

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार शहर की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़कों और नालों के निर्माण के लिए 15 दिन के अंदर कोष आबंटित कर देगी.

उन्होंने उत्तर-दक्षिण दिल्ली के किराड़ी में जन सुविधाओं के निरीक्षण करते हुए यह घोषणा की. अनाधिकृत कॉलोनियों के अपने दौरे के दौरान केजरीवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं.


लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि घटिया काम के लिए उन्हें निलंबित किया जा सकता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, लोग अनाधिकृत कॉलोनियों में बहुत बुरी स्थिति में रहते हैं. उन्हें सम्मानित और बेहतर जीवन देने के लिए दिल्ली के सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़क और नालों के लिए अगले 15 दिन में कोष आबंटित किए जाएंगे. काम जल्द शुरू होगा और रोजाना कार्य प्रगति पर निगाह रखी जाएगी.

निरीक्षण शुरू करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि सड़क, नाले और सीवर देने के लिए अब अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य को गति दी जाएगी. केजरीवाल के साथ आप विधायक रितुराज झा और अधिकारी थे. उन्होंने ब्रज विहार और करण विहार पार्ट 2 में सड़क और नाला निर्माण का भी जायजा लिया.

जब स्थानीय लोगों ने एक नाले के निर्माण की खराब क्वालिटी की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने नाले के निर्माण में लगी ईंटों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए.