view all

अरविंद केजरीवाल से इंटरव्यू: लोग तब नाराज होते हैं जब आप छोड़ कर चले जाओ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना राजौरी गार्डन की सीट छोड़कर जाना था गलत

FP Staff

दिल्ली में राजौरी गार्डन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूज18 इंडिया के लिए अनुराग ढांडा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजौरी गार्डन की हार को दिल्ली में पार्टी के खिलाफ गुस्सा नहीं माना.

उन्होंने कहा कि लोग जरनैल सिंह के राजौरी गार्डन छोड़कर चले जाने से नाराज थे, जिसकी वजह से 'आप' को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप दोहराया. पढ़ें पूरी बातचीत...


सवाल: क्या 'आप' की लोकप्रियता घट रही है?

केजरीवाल: नहीं, ऐसा नहीं है. लोग आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं. चूंकि जरनैल सिंह पंजाब से चुनाव लड़े इस वजह से राजौरी गार्डन के लोग बहुत गुस्सा हैं.

वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें

सवाल: तो लोग इस बात से भी गुस्सा हो सकते हैं कि आप कभी पंजाब और कभी गोवा चले जाते हैं?

केजरीवाल: लोग तब नाराज होते हैं जब आप छोड़ कर चले जाओ. प्रचार के लिए तो सब बाहर जाते हैं. बीजेपी के भी कई मुख्यमंत्री यहां चुनाव में जाते रहे हैं.

सवाल: जब आप जीतते है तो जनता का प्यार, जब हारते है तो ईवीएम को दोष?

केजरीवाल: पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश हर जगह से शिकायत आ रही है.

सवाल: आप एक इंजीनियर हैं, आप कैसे कह सकते हैं कि ईवीएम खराब हो सकते है और एक जगह बीजेपी तो एक जगह कांग्रेस को जिता दे?

केजरीवाल: लोग शंका जाहिर कर रहे हैं. कह रहे हैं कि वो तो आपको देंगे, लेकिन अगर ईवीएम खराब हुआ तो...

सवाल: मोदी प्रधानमंत्री हैं, लोकप्रिय नेता हैं, हर दिन सुबह उठ कर आप उनका विरोध करने लगते है?

केजरीवाल: ऐसा नहीं है, हम केवल मुद्दों पर विरोध करते हैं. हमने योग और स्वच्छ भारत पर समर्थन किया.

सवाल: इतनी महंगी थाली खाई आपने?

केजरीवाल: मनीष ने जैसे ही ये बिल देखा. उन्होंने तुरंत ऑब्जेक्शन किया.

सवाल: सीसीटीवी और वाई-फाई का क्या हुआ?

केजरीवाल: वाई-फाई का काम 2018 मार्च तक पूरा हो जाएगा. सीसीटीवी के लिए 2-3 महीने में लग जाएंगे.

सवाल: आपने बंगले को दफ्तर बना लिया?

केजरीवाल: बीजेपी के पास 7 दफ्तर, कांग्रेस के पास 3 दफ्तर लेकिन 67 सीट वाली पार्टी के पास कोई दफ्तर (दिल्ली में) नहीं है.

सवाल: एमसीडी चुनाव में क्या आम आदमी पार्टी की स्ट्रेटजिक फेल्योर है?

केजरीवाल: हम तो एमसीडी के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे है. हाउस टैक्स मुद्दा है, दिल्ली की सफाई मुद्दा है.

सवाल: आपकी पार्टी के विधायक आपसे क्यों नाराज चल रहे हैं, कुमार विश्वास का वीडियो आपने देखा?

केजरीवाल: कुमार विश्वास ने जरूरी मुद्दे उठाए हैं. पार्टी पॉलीटिक्स से ऊपर उठ कर मुद्दा उठाया. हमारी अकेली पार्टी है जिसने मंत्रियों को पद से हटाया. हम भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं करते, लेकिन मनीष के ऊपर केस इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने शिक्षा माफिया पर नकेल कसा है. कुमार विश्वास से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं.

सवाल: 'आप' को एमसीडी में क्यों वोट दिया जाए?

केजरीवाल: हम स्वच्छ दिल्ली देंगे. एमसीडी को मुनाफे में लाएंगे. बीजेपी जीतेगी तो बिजली महंगी होगी, क्योंकि इनका प्लान है कि दिल्ली सरकार से बिजली पानी छीन कर एमसीडी को देना.

(साभार: न्यूज़18)