view all

निर्वाचित सरकार के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं LG: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘क्या उपराज्यपाल मंत्रियों को फाइलें नहीं दिखाने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित कर निर्वाचित सरकार को बाधित नहीं कर रहे हैं?

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर उनके कैबिनेट सहयोगियों से फाइलों को छिपाने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा है कि क्या उपराज्यपाल निर्वाचित आप सरकार को ‘बाधित’ नहीं कर रहे हैं.

उनके इस बयान के एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैजल को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.अधिकारियों के बारे में उन्होंने आरोप लगाया था कि वह टीचर ट्रेनिंग पर फाइलें बिना उनसे विचार विमर्श किए उपराज्यपाल के कार्यालय में भेज रहे हैं.


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘क्या उपराज्यपाल मंत्रियों को फाइलें नहीं दिखाने के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित कर निर्वाचित सरकार को बाधित नहीं कर रहे हैं? शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छिपाई गई? क्या इसी तरह एक शिक्षा मंत्री स्कूलों को चलाएंगे?’

सिसोदिया के पत्र के जवाब में बैजल ने उन्हें पत्र लिखकर जानना चाहा था कि किसने उपमुख्यमंत्री को बताया कि उनके कार्यालय ने प्रभारी मंत्री को संबंधित शिक्षकों की कोई फाइलें नहीं दिखाने का निर्देश दिया.