view all

मेरठ में बोले केजरीवाल, 'नोटबंदी कालाधन को सफेद करने की ​स्कीम'

केजरीवाल ने कहा, पहले मैं मोदी जी को ईमानदार समझता था लेकिन ऐसा नहीं है

FP Staff

मेरठ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी कालाधन को खत्म करने की स्कीम नहीं है बल्कि उसे सफेद करने की स्कीम है.

प्रदेश-18 प्रकाशित रिपोर्ट में हरीश शर्मा ने बताया कि केजरीवाल ने कहा, 'मैं आज मैं वोट मांगने नही आया. मैं इस देश को बचाने का निवेदन करने आया हूं. ये कालाधन खत्म करने की स्कीम नहीं है, ये कालाधन सफेद करने की स्कीम है, मोदी जी अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रहे हैं.'


केजरीवाल ने कहा जो भी लोग लाइन में लगे हैं आज मोदी जी को गालियां दे रहे हैं. पहले मैं मोदी जी को ईमानदार इन्सान समझता था लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, 'सरकार धीरे-धीरे कालाधन सफेद कर रही है. जो लाइन में लगा है वो ईमानदार है. कोई भी पूंजीपति लाइन में नहीं लगा. ये आठ लाख करोड़ का घोटाला है.'

केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी के बड़े-बड़े लोगों से दोस्ती है. उन लोगों के लोन मोदी जी ने माफ कर दिए. सुप्रीम कोर्ट लोन माफी की लिस्ट मांग रहा है, लेकिन केंद्र सरकार वो लिस्ट नहीं दे रही है.'

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदीजी ने 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए, जिसकी वजह से कई बैंक खाली हो गए. कई बैंकों का दिवाला निकल गया.

इतना ही नहीं बीजेपी के लोगों ने अपने कालेधन से पूरे देश में जमीन खरीद ली. अपने मित्रों और अपने लोगों का कालाधन सफेद करके ये फैसला लागू कर दिया. अब पब्लिक जितना पैसा बैंकों में जमा कर रही है उसे 31 दिसम्बर के बाद पूंजीपतियों का लोन माफ करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, 'मेरे खिलाफ इस समय 24 केस चल रहे हैं. मैं इनसे नही डरता. मैं यहां जो बोलूंगा मोदी के लोग उसे सुन रहे होंगे. जनता से अपील है कि मेरे बयान की मोबाइल से रिकार्डिंग करके लोगों को दिखाना.'

काले धन को आधा-आधा बांटने में जुटे हैं मोदी

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि जिसके पास काला धन है, वे आधा-आधा कर लें. यह धन मादक पदार्थों से कमाया या आतंकवाद से, इसके बारे में कोई नहीं पूछेगा. इससे साफ है कि यह नोटबंदी क्यों की गई. केजरीवाल ने कहा, 'नोटबंदी देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. मोदी ने यह नोटबंदी गरीबों के लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्तों का काला धन सफेद करने के लिए की है.'

केजरीवाल ने मेरठ में आयोजित पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'नोटबंदी के बहाने भाजपा वालों ने अपना कालाधन ठिकाने लगाया है. बड़े लोगों का आठ लाख करोड़ रुपये माफ करने की तैयारी चल रही है. नोटबंदी की योजना काला धन बंद करने के लिए नहीं, बल्कि अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है.'

उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि जिन बड़े लोगों ने बैंकों का पैसा दबाया, उन्हें अब तक जेल क्यों नहीं भेजा गया. केजरीवाल ने कहा, 'कांग्रेस ने 2जी, कोयला घोटाला किया और मोदी जी ने दो साल में आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया. विजय माल्या को मोदी जी ने जहाज में बिठा कर लंदन भिजवा दिया. माल्या पर आठ हजार करोड़ रुपये ऋण बकाया है.'