view all

भाजपा और कांग्रेस वार में कूदे केजरीवाल

राहुल गांधी के आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी लगाया पीएम पर आरोप

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनपर हमला बोला और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने आरोप लगाया कि कई अफसरों का इधर से उधर तबादला किया गया, ताकि केस को रफा-दफा किया जा सके. देश के साथ धोखा हो गया. लोगों ने कांग्रेस से परेशान होकर उसे हटाया था. उससे ज्यादा भ्रष्ट आ गया.


केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई सीधे अमित शाह और नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट करती है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए. कभी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर भी आरोप लगे थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया और जब तक जांच नहीं हुई उन्होंने पद नहीं लिया. हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलेंगे और इस्तीफा देंगे.

केजरीवाल ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट से भी अपील करेंगे कि वह स्वत:संज्ञान लेकर इस पर सुनवाई करे.

उन्होंने नोटबंदी पर आठ लाख करोड़ के घोटाले का आरोप दोहराते हुए कहा, नोटबंदी मोदी ने अपने अमीर लोगों को आठ लाख करोड़ माफ करने के लिए किया. लोग लाइन में लगे हैं और मोदी के दोस्तों के आठ लाख करोड़ माफ करेंगे. अगर उन्होंने सहारा और बिड़ला से पैसे खाए हैं, तो यह शक पैदा होता है कि अपने दोस्तों से पैसे खाकर उनका कर्ज माफ करते होंगे.