view all

इंदिरा और राजीव गांधी ऐसी जगह नहीं जाते जहां भारत विरोधी नारे लगे हों: जेटली

जेटली ने कहा, क्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ऐसी जगह जाते, जहां भारत के टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाए गए

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'अटलजी ने मई 1964 में संसद में जो भाषण दिया था, मेरे मुताबिक वह उनका सबसे बेहतरीन भाषण था. वह जन संघ के सांसद थे और उन्होंने पंडित नेहरू के निधन पर श्रद्धांजलि दी थी. मेरे विचार में, स्वतंत्र भारत में, उस गुणवत्ता का भाषण अभूतपूर्व है.'

जेटली ने कहा, 'मुझे आशा है कि जो लोग पंडित जी की राजनीतिक विरासत का दावा करते हैं, यदि उनके पास पढ़ने के लिए योग्यता है, तो वे निश्चित रूप से इन 2 पैराग्राफ (अटल बिहारी वाजपेयी की 1964 में संसद में पूर्व प्रधान मंत्री नेहरू को श्रद्धांजलि) को पढ़ेंगे.


जेटली ने कहा, 'क्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ऐसी जगह जाते, जहां भारत के टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाए गए. वह निश्चित रूप से ऐसा नहीं करते. लेकिन अब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के कारण ऐसी विचारधारा कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को मजबूर करती है.'