view all

जेटली बोले- संसद में हुई थी माल्या से मुलाकात, नहीं किया कोई समझौता

जेटली ने कहा, माल्या ने संसद परिसर में इस मामले को सुलझाने के लिए कहा लेकिन मैंने उनसे साफ मना कर दिया था

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लंदन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या के बयान पर सफाई पेश की है. दरअसल विजय माल्या ने कहा था कि भारत छोड़ने से पहले वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे.

अब जेटली ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ' यह बयान गलत है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैंने 2014 के बाद से माल्या को मिलने के लिए किसी तरह का अप्वाइंटमेंट नहीं दिया इसलिए मुलाकात का सवाल ही नहीं उठता.'


जेटली ने कहा, 'जब माल्या राज्यसभा के सदस्य थे और सदन की कार्यवाही में शामिल होते थे तब उन्होंने विशेषाधिकार का गलत इस्तेमाल किया था. उन्होंने संसद परिसर में इस मामले को सुलझाने के लिए कहा था लेकिन मैंने उनसे साफ मना कर दिया.'

जेटली ने कहा, 'मैंने माल्या के ऑफर को ठुकराते हुए हुए कहा था कि इस मामले में कोई बातचीत नहीं हो सकती. मैंने उनसे कोई दस्तावेज नहीं लिए थे.'

बता दें कि माल्या ने लंदन कोर्ट से बाहर निकलते समय कहा था, 'मैं भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था और उनके साथ मिलकर मामले को सुलझाना चाहता था लेकिन बैंकों की वजह से यह मामला सुलझ नहीं सका.'