view all

अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमले का जेटली ने दिया जवाब

उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने को लेकर सरकार का बचाव किया

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक किताब के विमोचन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिए.

आलोचना राजनीति से प्रेरित

उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था के लड़खड़ाने को लेकर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल उठाने लोग राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं. उनके मुताबिक ऐसे लोगों ने खुद कभी ऐसे साहसिक फैसले लेने की हिम्मत नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ऐसे लोगों को साफ निकल कर आने का मौका दिया जिनके विदेशों में खाते थे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से यह हुआ कि जिस नोट का कोई मालिक नहीं था वह उसके सही मालिक के साथ पहचान में आया.

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को पालिसी पैरालिसिस में धकेल दिया था, उन्होंने जीएसटी को रोकने की सलाह दी.

उन्होंने देश से 'शैडो इकनोमी' को ख़त्म करने के पीएम मोदी के इरादे का भी जिक्र किया. उनके मुताबिक पहले कंपनियों को भारत में बिजनेस करने के लिए पेमेंट के 'अलग' रास्ते खोजने पड़ते थे, अब ऐसा नहीं है.