view all

धारा 370 का सम्मान किया जाना चाहिए: महबूबा मुफ्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर मसले का एकमात्र हल बातचीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें 'भारी जनादेश' प्राप्त है, वह जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल एक नया इतिहास रच सकते हैं

Bhasha

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति देश की प्रतिबद्धता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए. धारा370 राज्य को विशेष दर्जे की गारंटी देती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर मसले का एकमात्र हल बातचीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्हें 'भारी जनादेश' प्राप्त है, वह जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल एक नया इतिहास रच सकते हैं.


पीडीपी प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, 'धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति देश की प्रतिबद्धता है और इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए.'

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विशेष प्रावधान पर बहस चल रही है और इस धारा के साथ धारा 35ए को हटाने की मांग उठ रही है. यह प्रावधान जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार और सुविधाएं मुहैया कराता है.

महबूबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'लोकतंत्र विचारधाराओं की लड़ाई है और बातचीत ही एकमात्र हल है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को राज्य की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाना चाहिए. महबूबा ने कहा, 'देश को जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाना चाहिए और अधिक आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक मार्गों को फिर से खोलना चाहिए.'