view all

जिन लोगों के पास कालाधन है वही मनाएंगे ‘काला दिवस’: अनिल विज

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी ‘क्रांतिकारी कदम’ था

Bhasha

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि जिन पार्टियों के पास ‘काला धन बचा है’ वही 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी ‘क्रांतिकारी कदम’ था जिसे केवल ‘मजबूत और साहसी’ सरकार ही उठा सकती थी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न केवल कैशलेस भुगतान व्यवस्था को बढ़ावा मिला बल्कि इससे करदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

ममता भी मनाएंगी काला दिवस

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने भी पश्चिम बंगाल में 'काला दिवस' मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि यह देश की जनता के साथ धोखा था और इसके लिए मोदी सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस भी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार का जोरदार विरोध कर रही है. मंगलवार को खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार के इस कदम को देश के लिए त्रासदी लाने वाला बताया.