view all

Exclusive: हम आंध्र की जनता से किए वादे पूरे करेंगे- अरुण जेटली

जेटली ने ये भी कहा की आंध्र का पैकेज आम बजट से अलग है

FP Staff

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी और एनडीए की बाकी पार्टियों के साथ मतभेद 2019 से पहले सुलझ जाने की बात कही है. नेटवर्क 18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जेटली ने कहा कि 'हम आंध्रप्रदेश के रिऑर्गनाइजेशन पैकेज को अलग से लागू कर रहे हैं. इसका बजट से कोई लेना-देना नहीं है. हमने आंध्र के लोगों से जो वादा किया है वो पूरा करेंगे.'

आंध्र के मुख्यमंत्री और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर आंध्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2018 के बजट में अपना वादा पूरा नहीं किया.


दोनों पार्टियों के बीच में बढ़ रही खींचातानी नेटवर्क 18 को दिए जगन रेड्डी के इंटरव्यू के बाद बढ़ गई थी. रेड्डी ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बीजेपी के साथ आने की बात कही थी.

नायडू ने रविवार को विजयवाड़ा में पार्टी की मीटिंग बुलाई है. कहा जा रहा है कि नायडू शिवसेना के संपर्क में भी हैं. इंटरव्यू के दौरान जेटली ने कहा, 'हम महाराष्ट्र में शिवसेना को सीनियर पार्टनर की तरह ही मानने और उन्हें पिछली बार से ज्यादा सीटें देने को तैयार थे मगर शिवसेना अपनी जिद पर अड़ी रही और दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा.'

चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, इसके बाद शिवसेना और बीजेपी में तकरार बनी हुई है. हाल में शिवसेना ने ये भी कहा है कि वो 2019 का चुनाव अलग लड़ेगी. अरुण जेटली ने आगे ये भी कहा, 'हम एनडीए के सारे घटक दलों के एक साथ रहने के पक्ष में हैं.'