view all

आंध्रप्रदेश: वृद्धों को मिलने वाली पेंशन को 1000 से 2000 करने का हुआ फैसला

राजस्थान सरकार ने भी कुछ दिनों पूर्व वृद्धों की मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है

FP Staff

आंध्रप्रदेश में वृद्धों को मिलने वाली पेंशन की राशि 1000 से 2000 कर दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि फैसले का क्रियान्वयन इसी जनवरी से कर दिया जाएगा.

राजस्थान सरकार ने भी कुछ दिनों पूर्व वृद्धों की मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. अब वृद्धों को 500 रुपए की जगह 750 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेंगे. जिन्हें पहले ही 750 रुपए मासिक मिल रहे थे अब उन्हें इसके बदले 1,000 रुपए मिलेंगे.

इसके दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर मीसाबंदियो को दी जाने वाली पेंशन इस महीने से अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है और बैंकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं. मीसाबंदी पेंशन को लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि के नाम से भी जाना जाता है.

इस संबंध में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गत 29 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर मीसाबंदी पेंशन योजना की जांच के आदेश दिए. सरकार ने बैंकों को भी मीसाबंदी के तहत दी जाने वाली पेंशन जनवरी 2019 से रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान साल 1975 से 1977 के बीच लगे आपातकाल में जेल में डाले गए लोगों को मीसाबंदी पेंशन योजना के तहत मध्य प्रदेश में करीब 4000 लोगों को 25,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाती है.