view all

मोदी के खिलाफ मोर्चा खड़ा करने के लिए दिल्ली दौरे में विपक्षी नेताओं से मिले चंद्रबाबू

चंद्रबाबू की विपक्षी नेताओं से ये मुलाकात सिर्फ अपनी सरकार के संबंध में ही नहीं है बल्कि 2019 में होने वाले आमचुनावों को लेकर भी विपक्ष के गठबंधन की कोशिश है

FP Staff

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. चंद्रबाबू नायडू ने अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, मायावती, फारुख अब्दुल्ला से अलग अलग मुलाकात की और बीजेपी सरकार के खिलाफ उन्हें समर्थन देने की मांग की. चंद्रबाबू नायडू का दावा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है.

चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव से दिल्ली के आंध्रा भवन में मुलाकात की. चंद्रबाबू से अपनी मुलाकात के बारे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि- चंद्रबाबू नायडू जी के साथ बढ़िया मीटिंग रही. कुछ देर के लिए शरद पवार जी भी आए थे. हमलोगों ने राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. बीजेपी की मौजूदा सरकार देश और संविधान के लिए खतरा है. देश और संविधान को बचाने के लिए पूरे देश के लोगों को एकजुट होना होगा.


बीजेपी द्वारा उनकी सरकार को अस्थिर करने की साजिश को उखाड़ फेंकने के लिए समर्थन पाने के मकसद से वो बीएसपी प्रमुख मायावती से भी मिले.

वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने चंद्रबाबू से मिलने के बाद कहा- 'मुख्यमंत्री मिलने आए. वो इस कोशिश में हैं कि हम देश की विभिन्नता को बचाए रख सकें. ताकि देश का अमीर से लेकर गरीब तक गर्व कर सके और खुद को देश से जुड़ा हुआ महसूस कर सके. अभी देश बिखरा हुआ है.'

इसके साथ ही फारुख अब्दुल्ला ने 2019 के आम चुनावों में विपक्ष के नेता के मुद्दे पर कहा कि- अभी तक किसी को भी विपक्ष का नेता घोषित नहीं किया गया है. राहुल गांधी ने भी नहीं कहा है कि वो नेता हैं. अभी इस विषय पर बात होगी कि हम एक साथ बैठ सकते हैं या नहीं और देश को कैसे बचाया जाए. नेता के बारे में तो अभी बात ही नहीं है.'

माना जा रहा है कि चंद्रबाबू की विपक्षी नेताओं से ये मुलाकात सिर्फ अपनी सरकार के संबंध में ही नहीं है बल्कि 2019 में होने वाले आमचुनावों को लेकर भी विपक्ष के गठबंधन की कोशिश है.