view all

आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की सत्ताइसवीं राज्यपाल बनी हैं. इसके अलावा वो राज्य की गवर्नर बनने वाली दूसरी महिला हैं

FP Staff

आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल का कार्यभार संभाल लिया है. मंगलवार को उन्होंने भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया.

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कैबिनेट के कई सदस्य वहां मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आनंदीबेन को राज्य की नई राज्यपाल बनने की बधाई दी.


आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की सत्ताइसवीं राज्यपाल बनी हैं. इसके अलावा राज्य की गवर्नर बनने वाली वो दूसरी महिला हैं.

अभी तक गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली मध्य प्रदेश का अतिरिक्त भार संभाल रहे थे. ओपी कोहली बीते लगभग साढ़े 16 महीने से मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे.

आनंदीबेन पटेल ने हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही उनके राज्यपाल बनाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.