view all

AMU विवाद पर शत्रुघ्न ने कहा, जिन्ना की तस्वीर हटाने की क्या जरूरत

सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को उन घटनाओं पर सोचना चाहिए जिनमें गाय के नाम पर लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई

Bhasha

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर छिड़े विवाद के बीच बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग पर सवाल उठाया.

बीजेपी सांसद ने एएमयू का नाम लिए बिना कहा, ‘अचानक यूनिवर्सिटी का नाम बदलने और कुछ लोगों की तस्वीरें हटाने की मांग होने लगी. उन्हें क्यों हटाया जाए? इतने साल में वे वहीं थे और सबकुछ ठीक चल रहा था.’ सिन्हा पणजी में ‘भारतीय अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर अपने विचार रख रहे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समूह सिटिजंस फॉर डेमोक्रेसी ने किया था.


बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी.

सिन्हा ने कहा कि बीजेपी को उन घटनाओं पर सोचना चाहिए जिनमें गाय की रक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में कुछ लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. न्यायपालिक में चल रहे विवाद पर सिन्हा ने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी करने की हालत में नहीं हूं कि न्यायपालिका में जो रहा है वह सही है या गलत लेकिन सवाल यह है कि यह हो क्यों रहा है.’ उन्होंने कहा कि वह सच बोलकर अपनी पार्टी को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.