view all

'प्रियंका गांधी को पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिए मनाएंगे'

आम आदमी पार्टी के दलित प्रेम पर केजरीवाल को लिया निशाने पर

IANS

पंजाब कांग्रेस के चीफ अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे प्रियंका गांधी पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे. सिंह ने कहा कि वे पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, को आने का निवेदन करेंगे.

रविवार 11 दिसंबर को उन्होंने कहा,'सोनिया गांधी और राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस का प्रचार करेंगी. मैं निवेदन करूंगा कि प्रियंका गांधी भी उनके साथ हमारी पार्टी का प्रचार करें. '


दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी जीत जाती है तो वहां का मुख्यमंत्री दलित होगा. इस पर सिंह ने कहा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में कोई सिक्ख या दलित मंत्री नहीं है.'

पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी ने वहां अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. सिंह ने कहा,'आम आदी पार्टी और शिरोमणी आकाली दल एक परिवार और एक सदस्यीय पार्टी है. जबकि कांगेस एक संस्था है, जिसके अपने सिंद्धांत है.'

उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के नाम के ऐलान में देरी से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर कोई असर नहीं होगा.