view all

अब जाकर कांग्रेस नेताओं को क्यों 'फॉलो' कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

कांग्रेस और विपक्ष के कुछ नेताओं को लेकर अचानक जगी उनकी दिलचस्पी से खुद पार्टी हैरत में है

Bhasha

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है. कांग्रेस में उनकी अचानक बढ़ी दिलचस्पी से कई अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.

पहले तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर आकउंट को फॉलो किया. इसके बाद पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी जोशी को इस महीने से फॉलो करना शुरू किया.


हाल में उन्होंने मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरूपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया. कांग्रेस और विपक्ष के कुछ नेताओं को लेकर अचानक जगी उनकी दिलचस्पी से खुद पार्टी भी हैरत में है.

बच्चन अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू के नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले और आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर रहे हैं.