view all

वंशवाद देश की नहीं कांग्रेस की खासियत- अमित शाह

शाह ने कहा 'बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है. जिसमें एक चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री और एक छोटा सा कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष बन सकता है.'

FP Staff

भारत में वंशवाद पर राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यह देश की नहीं बल्कि विशेष रूप से कांग्रेस की खासियत है.

शाह ने कहा 'बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है. जिसमें एक चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री और एक छोटा सा कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष बन सकता है.'


शाह ने मंगलवार रात बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘वंशवाद कांग्रेस की खासियत है. इसे देश पर नहीं थोपिए राहुल जी.’

शाह ने साथ ही कहा- राहुल गांधी अमेरिका गए थे, कहा कि वंशवाद भारत का स्वभाव है, मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं कि वंशवाद भारत का स्वभाव नहीं है, आपकी पार्टी का स्वभाव है. आप इसे देश पर थोपने का प्रयास मत कीजिए.'

जेटली ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘कांग्रेस के बारे में क्या कहें? उस दिन मैं शर्मिंदा हुआ जब उन्होंने अमेरिका में कहा कि वंशवाद इस देश के स्वभाव में है. भारत के नेता सिर्फ पारिवारिक वंश से ही आ सकते हैं और कहीं से नहीं.’ उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने वोटों के लिए गरीबों को गरीबी में रखा.