view all

अयोध्या मामले पर बोले अमित शाह, सिर्फ उसी जगह बनना चाहिए राम मंदिर

मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान तेज है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी सभाओं में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

FP Staff

मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान तेज है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी चुनावी सभाओं में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अमित शाह ने मध्य प्रदेश में इंदौर में एक रोड शो का आयोजन किया. जहां उन्होंने मंदिर वहीं बनवाने की बात की. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान किया जाएगा तो वहीं 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए सोमवार का दिन आखिरी है.

अयोध्या में राम मंदिर बनाना का मुद्दा इन दिनों जोरों पर है. इस बीच इंदौर में रोड शो करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा 'हमारा मानना है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण सिर्फ उसी जगह पर (अयोध्या में) किया जाना चाहिए.'

वहीं रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), शिवसेना और कई अन्य संगठनों के नेतृत्व में अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में सरकार पर मंदिर बनाने का दबाव बनाने की कोशिश की गई. उधर राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना भी सरकार पर दबाव बना रही है. उद्धव ठाकरे का राम मंदिर निर्माण को लेकर कहना है कि सरकार कुछ भी करे, कानून बनाए या अध्यादेश लाए, राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार मंदिर नहीं बना सकती है तो कह दे कि यह भी एक चुनावी जुमला था.