view all

त्रिपुरा में अगली सरकार बीजेपी की होगी : अमित शाह

शाह ने कहा 'त्रिपुरा में प्रशासन सीपीआईएम के दबाव में काम करता है'

FP Staff

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा की राज्य में अगली सरकार बीजेपी की होगी. अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि त्रिपुरा में प्रशासन सीपीआईएम के दबाव में काम करता है. रविवार को भी त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की राज्य में शासित कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ जनता में आक्रोश है, इसका कारण बताते हुए शाह ने कहा 'जब विकास की बात आती है तो त्रिपुरा सबसे निचले पायदान पर होता है'.

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में पिछले 25 साल से राज्य में शासन कर रही सीपीआईएम की सरकार को बीजेपी की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है. अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता त्रिपुरा का दौरा कर चुके हैं. रविवार को खुद पार्टी अध्यक्ष ने आठ किलोमीटर का रोड शो किया और कई रैलियों को भी संबोधित किया.