view all

अमेठी में अमित शाह: कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में बीजेपी

अमित शाह ने अपने भाषण में गांधी परिवार को निशाने पर लिया

FP Staff

अमित शाह अमेठी में रैली कर रहे हैं. उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘अमेठी की जनता का धन्यवाद करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं.’ उन्होंने कहा कि जीता हुआ प्रत्याशी यहां लौटकर कभी नहीं आए लेकिन हारे हुए प्रत्याशी ने इस इलाके के गले लगा लिया है. शायद यही वजह है कि पांच में से चार सीटें बीजेपी ने जीती हैं. अपनी एक दिन की यात्रा पर आज दोपहर 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमेठी पहुंच गए.

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में सेंध लगाने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रना‌‌थ पांडेय भी पहुंचे हैं.


मंगलवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने सीएम से मुलाकात की. यहां से तीनों लोग अमेठी के सम्राट साइकिल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए.

निशाने पर राहुल गांधी

राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं कि राहुल जी! बताइए ये इतने साल से आप सांसद हैं, अब तक अमेठी में कलेक्टर ऑफ‌िस क्यों नहीं बना? गरीबों को घर क्यों नहीं मिले? टीवी अस्पताल क्यों नहीं बना? आकाशवाणी का एफएम क्यों नहीं बना?

विकास के दो मॉडल

अमित शाह ने गांधी परिवार मॉडल की तुलना मोदी मॉडल से की है. उन्होंने कहा, ‘इस देश में विकास के दो मॉडल हैं, एक गांधी परिवार का मॉडल और दूसरा मोदी मॉडल. गुजरात का विकास गुजरात की जनता जानती है. आप अमेठी को देख लीजिए. क्या आपने देखा है अमेठी में आपने क्या बंटाधार करके रखा था.