view all

बापू के विचार गांधीयुग से ज्यादा आज प्रासंगिक: अमित शाह

इससे पहले रविवार को उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थान से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक तरह से बिगुल फूंका

FP Staff

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की गुजरात गौरव यात्रा जारी है. सोमवार की सुबह वह पोरबंदर पहुंचे. महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर में अमित शाह ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने विचारों से जो संदेश दिया है, वो शायद गांधी युग से ज्यादा आज प्रासंगिक है. यहां उनके साथ सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे.

इससे पहले रविवार को उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थान से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक तरह से बिगुल फूंका. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात का अपमान किया है.


शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी यहां आते हैं और हम लोगों से जवाब मांगते हैं कि बीजेपी ने राज्य के लिए क्या किया है. आपकी तीन पीढ़ियों के शासन में राज्य के साथ जो अन्याय हुआ है, उसका हम आपसे (कांग्रेस से) जवाब मांग रहे हैं.’

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘जहां कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदार पटेल को उचित मान्यता और भारत रत्न नहीं देकर उनका अपमान किया तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मोरारजी देसाई के साथ अन्याय किया.’

पटेल समुदाय के लोगों ने मांगा आरक्षण 

उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस नेताओं की) तीसरी पीढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय किया और गुजरात उसका जवाब मांग रहा है.’

इस दौरान भीड़ में से करीब चार से पांच लोगों ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वह पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें तत्काल हटा दिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर पीढ़ी दर पीढ़ी गुजरात के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग ‘गुजरात के विकास मॉडल पर चुटकी लेने वालों’ का मजाक बनाएंगे.