view all

रामनाथ कोविंद बने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार

रामनाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं

FP Staff

रामनाथ गोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. उनके नाम की घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को की. कोविंद फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं. अमित शाह ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में बीजपी की पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी दी.


भाजपा संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोविंद 23 जून को इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पद के लिए एनडीए की पसंद के बारे में सूचित कर दिया गया है.

शाह ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इस नाम पर सभी सहमत होंगे.' शाह ने कहा कि बीजेपी और एनडीए यह आशा करते हैं कि दलित के घर में जन्म लेने वाले और संघर्ष करके सार्वजनिक जीवन में मुकाम बनाने वाले रामनाथ कोविंद सर्वसम्मत प्रत्याशी होंगे.

रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था. कोविन्द दलित समुदाय से आते हैं. वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत प्रारंभ की. वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे.

1991 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए. 1994 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के निर्वाचित हुए. वर्ष 2000 में फिर उत्तरप्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. कोविंद लगातार 12 वर्ष तक राज्यसभा सांसद रहे. वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं. वह बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे.

8 अगस्त 2015 को उनकी बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्ति हुई.