view all

दिल्ली के कनॉट प्लेस से निकलेगी अमित शाह की जनरक्षा यात्रा

रविवार को निकलने वाली इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, पार्टी के पदाधिकारी, एमसीडी के सदस्य शामिल होंगे

FP Staff

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को दिल्ली में 'जनरक्षा यात्रा' निकालेंगे. यह 'जनरक्षा यात्रा' कनॉट प्लेस से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीएम) के ऑफिस तक जाएगी. केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में ये 'जनरक्षा यात्रा' निकाली जा रही है.

2 किलोमीटर की इस यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, पार्टी के पदाधिकारी, एमसीडी के सदस्य शामिल होंगे.


'जनरक्षा यात्रा' के संयोजक राजेश भाटिया ने बताया, 'बीजेपी कार्यकर्ता कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इकट्ठा होंगे. यहां से गोल मार्केट स्थित सीपीएम ऑफिस तक 'जनरक्षा यात्रा' निकाली जाएगी.'

अमित शाह सुबह 11 बजे पालिका बाजार, कनॉट प्लेस पहुंचेंगे. यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. फिर उनके नेतृत्व में सुबह 11:40 बजे 'जनरक्षा यात्रा' शुरू होगी. यह यात्रा बाबा खड़ग सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, भाई वीर सिंह मार्ग होते हुए गोल मार्केट स्थित सीपीएम ऑफिस पर खत्म होगी.

केरल में 3 अक्टूबर से शुरू हुई थी 'जनरक्षा यात्रा'

बता दें कि केरल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में अमित शाह ने 3 अक्टूबर को टाउन स्क्वायर, पयन्नूर से जनरक्षा यात्रा शुरू की थी. ये यात्रा 17 अक्टूबर को तिरुअनंतपुरम में खत्म होगी.