view all

कांग्रेस पार्टी देश में घुसपैठियों को रखना चाहती है- अमित शाह

साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है

FP Staff

इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में एक तरफ जहां भाजपा पर दोबारा से राज्य सत्ता हासिल करने का दबाव है तो वहीं कांग्रेस वापसी को बेताब है. साथ ही इस चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का लिटमस टेस्ट भी कहा जा रहा है. इसलिए बीजेपी के उपाध्यक्ष अमित शाह ने आज राजस्थान के पाली में अल्पसंख्यक वर्ग के सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में घुसपैठियों को रहने देना चाहती है. लेकिन हमने तय किया है कि देश से एक एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकाल फेकेंगे.

इसके साथ ही राहुल गांधी पर हमला करते हुए शाह ने कहा, 'राहुल गांधी के परनाना नेहरु जी, दादी इंदिरा जी, पिता राजीव जी और मां सोनिया जी ने 70 सालों तक देश पर राज किया. इसके बावजूद उन्होंने गरीब और पिछड़े लोगों को उनके अधिकार नहीं दिए.' लेकिन मोदी जी का एकमात्र मंत्र है- 'सबका साथ सबका विकास'