view all

आज अमित शाह से मिलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- सीटों के बंटवारे पर अब होगा अंतिम फैसला

कुछ समय पहले दिल्ली में जहां एक तरफ अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव से कुशवाहा ने एक बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक सीक्रेट बातचीत की थी

FP Staff

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर (50-50) फॉर्मूले के सीट बंटवारे का समझौता होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मिलेंगे. खबर है कि सोमवार यानी आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की दिल्ली में मुलाकात होने की संभावनाएं हैं. बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली में जहां एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मुलाकात हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ बिहार के अरवल स्थित सर्किट हाउस में तेजस्वी यादव से कुशवाहा ने एक बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक सीक्रेट बातचीत की थी.

कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से अपनी मुलाकात को एक संयोग बताया


हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से अपनी मुलाकात को महज एक संयोग बताया था. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज 18 से एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. चर्चा जारी है. अमित शाह जी ने भी कहा कि हम इसे कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उन्हें दिल्ली आने का न्योता दिया है और वह आज दिल्ली पहुंच सकते हैं.

सीटों की कटौती की आशंका से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाराज

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 4 सीटें मिली थीं, जिनमें से तीन सीटों पर उन्हें जीत मिली थी जबकि बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी को 22 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव में राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन में होने के कारण जेडीयू को लोकसभा की सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिली थी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ होने के बावजूद सीटों की कटौती किए जाने की आशंका से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाराज बताए जा रहे हैं.