view all

केरल दौरा बीच में छोड़ वापस क्यों लौटे अमित शाह?

मंगलवार को अमित शाह मंगलूर में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. इस कार्यक्रम के बाद वह कन्नूर वापस आने वाले थे, लेकिन यह सब भी रद्द कर दिया गया

FP Staff

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल और कर्नाटक का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. इसके पीछे जरूरी कारणों का हवाला दिया गया है. 2 नवंबर को बेंगलुरु में अमित शाह संगठन के बारे में 'इंटलेक्चुअल मीट' और प्रीलिमिनरी मीटिंग को संबोधित करने वाले थे.

अब दक्षिण कन्नड़ के प्रेसिडेंट संजीव मतनदूर ने द हिन्दू से बातचीत में कहा 'जरूरी कारणों से इन कार्यक्रमों की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक इसका स्पष्ट कारण नहीं पता है.'


वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'शाह 5 और 6 अक्टूबर को जनरक्षा यात्रा में भाग लेने केरल जाने वाले था, लेकिन पार्टी हेडक्वॉर्टर से मैसेज मिलने के बाद उन्हें वापस आना पड़ा. वह 10 बजे मंगलूर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मतनदूर ने कहा कि जिला कार्यकर्ताओं को शाह के दौरे में अचानक बदलाव के बारे में कुछ नहीं पता.'

मंगलवार को अमित शाह मंगलूर में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. इस कार्यक्रम के बाद वह कन्नूर वापस आने वाले थे, लेकिन यह सब भी रद्द कर दिया गया. मंगलूर में शाह के स्वागत के लिए सारे बंदोबस्त हो गए थे.

डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक 'अमित शाह अपने इस दौरे से नाखुश थे. इसकी मुख्य वजह राज्य के पार्टी नेताओं के बीच की लड़ाई है.'

मंगलवार को शाह ने पयीनूर में जनरक्षा यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. उन्होंने केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम को राजनीतिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया. शाह ने कहा 'सीपीएम का अंत ही राजनीतिक हिंसा का अंत होगा'.

17 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अमित शाह 154 किलोमीटर की यात्रा करने वाले थे. अमित शाह ने कन्नूर में 7 किलोमीटर की यात्रा की. इस यात्रा का समापन तिरुवनंतपुरम में होगा. यह केरल के 11 जिलों से निकलेगी.